HOMEMADHYAPRADESH

true love परवान चढ़ा प्रेम, नाबालिग प्रेमी जोड़े ने लगा ली फांसी

true love परवान चढ़ा प्रेम, नाबालिग प्रेमी जोड़े ने लगा ली फांसी

true love हटा। जिले की अंतिम सीमा से सटे गैसाबाद थाना क्षेत्र के दो नाबालिग प्रेमी जोड़े ने समीपस्थ जिले की सीमा पर एक पेड़ पर एक साथ हाथ पकड़कर फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी अनुसार हटा अनुविभाग गैसाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले दो नाबालिग प्रेमी जोड़े ने व्यारमा नदी के उस पार पन्ना जिले के सिमरिया थाना के ग्राम आमघाट के समीप हीरापुर हार में बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं गैसाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। बताया जा रहा है कि गैसाबाद थाना क्षेत्र निवासी दोनों नाबालिग बुधवार को लापता होने पर स्वजन द्वारा गैसाबाद पुलिस थाना में गुमशुदी की सूचना दी गई थी। गुरूवार सुबह गैसाबाद थाना से दो किमी दूर सिमरिया थाना के आमघाट के समीप हार में फांसी के फंदे पर झूलते दोनों नाबालिग मिले। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Show More
Back to top button