HOMEजरा हट के

VIDEO प्रेम से किसी को भी जीता जा सकता, देखें खूंखार शेरनी कैसे कर रही केयर टेकर से प्यार

प्रेम से किसी को जीता जा सकता, देखें खूंखार शेरनी कैसे कर रही केयर टेकर से प्यार

VIDEO प्रेम से हर किसी को जीता जा सकता है फिर चाहे वह खूंखार जानवर ही क्यों न हो। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा जिसमे एक शेरनी एक व्यक्ति से लाड़ प्यार करते दिख रही है।

किसी भी जानवर से दोस्ती कर लें पर शेर, बाघ, चीता और मगरमच्छ से जल्दी दोस्ती नहीं करते हैं। इनका कोई भरोसा नहीं कब मूड बदल जाए। पर सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायाल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

इस वीडियो में एक शेरनी अपने केयर टेकर से मिलने के लिए इतनी उतावली दिख रही है कि वो जैसे ही उसके केज में घुसने की कोशिश करता है उसे दौड़की भीतर खींच लाती है। यही नहीं शेरनी उससे प्यार करती है। काफी देर तक वो उससे लाड-प्यार जताती है। बाहर खड़े जू के बाकी के लोग उसे बड़े शॉक होकर ये नजारा देख रहे हैं।

Show More
Back to top button