
कटनी /शासकीय देवरीहटाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए, व्याख्याता फूलचंद कोल अपने सर्विस काल के 43 वर्ष पूर्ण कर गत दिवस अपने पदांकित विद्यालय देवरीहटाई से सेवानिवृत्त हुए।
उनके सेवानिवृत पर उनके अनुकरणीय सेवा सम्मान को यादगार बनाने के लिये उनके पैतृक गृह ग्राम नन्हवाराखुर्द में एक वृहद कार्यक्रम और प्रीतिभोज का आयोजन उनके परिजनों द्वारा रखा गया।
उनकी उत्कृष्ट सेवाओं का उल्लेख करते हुए,उपस्थित वक्ताओं में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत ने जहाँ उन्हें एक आदर्श शिक्षक से नवाजते हुए उनकी सेवाओं को अनुकरणीय बताये।वहीं कई वक्ताओं ने विद्यालय में उनके समयवद्धता, नियमितता और कड़े अनुशासन पर उनकी खुले मन से प्रशंसा करते नजर आये। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कल्पना मिश्रा द्वारा उनकी कमी विद्यालय को हमेशा महसूस होने की बात सार्वजनिक करते हुए,शाला के प्रति उनके समर्पण की खुलकर सराहना की गयी।विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं के सर्वांगीण विकास में निरंतर जूझने वाले शिक्षक के समर्पण को कभी न भुला पाने की बात कहते हुए, जोबीकला प्राचार्य रामकुमार पटेल द्वारा उनके कार्य करने की शैली को आज के शिक्षकों के लिये प्रेरणास्पद बताया गया। इस अवसर पर उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अपनी बात रखने वालों में सर्व श्री अजय मिश्रा,कमलेश सोनी,श्रीमती आशा सिंह, ज्योति, देवेंद्र विश्वकर्मा, हिमांशुदास सहित अनेकों अनेक वक्ताओं द्वारा व्याख्याता श्री कोल की तमाम खूबीओं को उजागर करते हुए उनके विभागीय समर्पण को बालकेंद्रित और बहुआयामी बताया गया।इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक का पूरा परिवार उनके निज निवास आने वाले हर आँगन्तुक का फूलों की वर्षा कर भावविभोर मन से सभी का हार्दिक स्वागत किया गया। अंत में सेवा निवृत शिक्षक श्री कोल द्वारा उनके निज निवास में पहुँच कर उनका मान सम्मान द्विगुणित करने वाले सभी शिक्षक साथीओं के प्रति कृतज्ञता के भाव दर्शाये गये।








