HOMEराष्ट्रीय

निपटा लें बैंक से संबंधित जरूरी काम, जुलाई में 15 दिन रहेगें बैंक बंद देखें लिस्ट

Bank Holidays in July भारतीय रिजर्व के अनुसार जुलाई माह में सप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग त्योहारों की वजह से 15 दिन बैंक बंद रहेगें।

Bank Holidays in July: आने वाले माह को लेकर नए-नए कार्य भी सामने आते हैं ऐसे में एक जरूरी कार्य बैंक से पैसे निकालना भी होता है या फिर बैंक से संबधित कार्य भी हैं, जिन्हें हम प्लान के अनुसार तय करते हैं कि कौन सी तारीख को इसे करना है? अगर आगामी माह जुलाई को लेकर आप कोई तारीख बैंक के कार्य के लिए तय कर रहे हैं तो उससे पहले हम आपको बतादें कि जुलाई माह में बैंक पूरे 15 दिन बंद रहने वाली है। जी हां आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार जुलाई माह में अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों के चलते बैंक बंद रहने वाली है।

 

15 दिन बैंक रहेगी बंद

भारतीय रिजर्व के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहने की बात कही गई है। जुलाई माह में सप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग त्योहारों की वजह से 15 दिन बैंक बंद रहेगें। रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद जैसे त्योहार जुलाई माह में पड़ने वाले हैं ऐसे मिलाकर कुल 15 अवकाश हो रहे हैं। अब अगर आप भी बैंक से संबधित कोई कार्य करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इन अवकाशों की सूची पर एक नजर डाल लें ताकि आपका समय बर्बाद होने से बचे और आप सही समय पर बैंक के कार्य को कर पाएं।

 

4 जुलाई 2021 के दिन बैंक बंद रहेगें।

10 जुलाई 2021 को शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेगी।

11 जुलाई 2021 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेगी।

12 जुलाई सोमवार को भुवनेश्वर और इम्फाल में रथयात्रा के कारण बैंक बंद रहेगी।

13 जुलाई मंगलवार को गंगटोक में कोभानु जयंती की वजह से बैंक बंद रहेगी।

14 जुलाई बुधवार के दिन गंगटोक में दुरूकवा तेस्ची त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेगी।

 

16 जुलाई शुक्रवार को हरेला त्योहार के चलते देहरादून में बैंक बंद रहेगी।

17 जुलाई शनिवार को अगरतला-शिलांग में खर्ची पूजा के कारण बैंक बंद रहेगी।

18 जुलाई के दिन रविवार का अवकाश है।

19 जुलाई सोमवार को गंगटोक में गुरू रिमपोछ थुंगाकर की याद में बैंक बंद रहेगी।

20 जुलाई मंगलवार को बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेगी।

21 जुलाई बुधवार के दिन अहमदाबाद, अगरतला, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद की वजह से बैंक बंद रहने वाली है।

 

24 जुलाई शनिवार को बैंक बंद रहेगी।

25 जुलाई रविवार अवकाश का दिन है।

Related Articles

Back to top button