कटनी जिले के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ ने चेताया, 15 दिनों में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पूर्णेश उइके जिला सचिव सौरभ सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि की कटनी जिले के अंतर्गत समस्त विभागों में कार्यरत समस्त चतुर्थ श्रेणी नियमित आकस्मिक निधि स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन संविदा कर्मचारियों की स्थानीय विभागीय स्तर की समस्याओं जैसे स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी को शासन नियमानुसार अवकाश दिया जाए विगत 03 वर्षों से आदिम जाति जनजाति विभाग के स्थाई कर्मी को बड़े हुए डी ए एरियर्स का भुगतान किया जाना दैनिक वेतन भोगी को शासन नियमानुसार विनियमितिकरण करना नियमित भृत्य से उनके पद अनुरूप कार्य लिया जाने दैनिक वेतन भोगी श्रमिक आउट सोर्स अंशकालीन कर्मचारी को कलेक्टर दर/श्रम विभाग से निर्धारित दर पर वेतन दिया जाना समस्त विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जारी करने कर्मचारियों के न्यायालीन प्रकरण के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश का लाभ दिया जाना आकस्मिक निधि को नियमित करने वेतन विसंगति दूर करने रसोईया बहनों को 02 महीने के मानदेय का भुगतान करने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु संघ के द्वारा समय समय पर श्रीमान जिला कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया गया है और नवंबर माह में आयोजित जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री की बैठक में भी एजेंडा प्रस्तुत कर उचित समाधान हेतु अनुरोध किया गया था किंतु आज दिवस तक उचित कार्रवाई एवं निराकरण नहीं हुआ है जिससे कर्मचारियों में जिला प्रशासन विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराज़गी जाहिर कर आक्रोश की भावना उत्पन हो रही है जिससे यह समझ में आ रहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रति हीन भावना भेदभाव किया जा रहा है और उनका आर्थिक मानसिक शोषण कर प्रताड़ित किया जा रहा है अतः संघ ने पुनः पत्र लिखकर 15 दिवस में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने हेतू श्रीमान जिला कलेक्टर से विनम्र अनुरोध किया है अन्यथा की स्थिति में संघ उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन करने हेतू बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन कटनी की होगी और माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन एवं श्रीमान मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम से ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।