HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मदर्स डे पर माई नदी को समर्पित सेवा — विज़न समूह ने किया घाट को प्लास्टिकमुक्त

कटनी। मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा निर्मित समूह विजन समूह द्वारा एक विशेष प्लास्टिकमुक्त श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कटनी की जीवनदायिनी *माई नदी* को समर्पित श्रम और सेवा की मिसाल पेश की गई। यह आयोजन जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम कटनी के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत *माई नदी घाट* की सफाई की गई, जिसमें घाटों पर एकत्र *पूजन सामग्री, प्लास्टिक कचरा, मूर्तियों के अवशेष और अन्य अपशिष्ट* को सावधानीपूर्वक एकत्रित कर मानव श्रृंखला बनाकर निस्तारण हेतु भेजा गया। कार्यक्रम में विज़न संस्था के स्वयंसेवकों, नगर निगम कर्मचारियों, पर्यावरणप्रेमियों, और आमजन की सक्रिय भागीदारी रही।

विजन संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि “मातृ दिवस केवल हमारी माँ के लिए नहीं, बल्कि मां प्रकृति और नदियों जैसी हमारी माताओं के लिए भी समर्पित होना चाहिए। माई नदी का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि हमें नदियों में पूजन सामग्री और प्लास्टिक कचरा प्रवाहित करने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए और इको-फ्रेंडली विकल्पों को अपनाना चाहिए।

Show More
Back to top button