HOMEराष्ट्रीयविदेश

Rishi Sunak PM जिस ब्रिटेन ने की थी भारत पर हुकूमत आज भारतीय मूल के “ऋषि” सम्भालेंगे “राज”

Rishi Sunak जिस ब्रिटेन ने की थी भारत पर हुकूमत आज भारतीय मूल के "ऋषि" सम्भालेंगे "राज"

Rishi Sunak कभी ब्रिटेन ने भारत पर हुकूमत की थी आज एक भारतीय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन रहा है। इसे कहते हैं वक्त कहां से कहां आ जाता है। दिवाली आज भारत के साथ लन्दन में भी है भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।

दीवाली पर भारतवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. लंबे समय से ब्रिटेन में जारी सत्ता संघर्ष का निष्कर्ष सामने आते ही सुनक के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के लिहाज से सबसे मजबूत दावेदार थे.

Show More
Back to top button