HOMEज्ञान

AIRTEL-VI-JIO के धुआंधार प्लान भी हो जाते हैं BSNL के इस प्लान के आगे फेल, ये है 425 वाला प्लान

AIRTEL-VI-JIO के धुआंधार प्लान भी हो जाते हैं BSNL के इस प्लान के आगे फेल

AIRTEL-VI-JIO भी इस प्लान का मुकाबला सरकारी मोबाइल कंपनी BSNL से नहीं कर सकतीं बीएसएनएल ने अपने प्लांस की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, ऐसा भी कह सकते है कि BSNL आपको अपने प्लांस को पुराने दामों पर ही दे रहा है, इसके अलावा Jio-Airtel-Vi के प्लांस अब आपको 20-25 फीसदी यानि 500-700 तक तक की ज्यादा कीमत में मिलने वाले हैं।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) समय-समय पर नए प्लान (Plan) लेकर आती रहती है, साथ ही पुराने प्लान (Plan) में भी बदलाव करती रहती है। कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने प्लान (Plan) में बदलाव किया था। ऐसा भी कह सकते है कि Airtel-Jio-Vi ने अपने प्लांस के टैरीफ में इजाफा किया है, हालांकि BSNL ने अपने प्लांस की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, ऐसा भी कह सकते है कि BSNL आपको अपने प्लांस को पुराने दामों पर ही दे रहा है, इसके अलावा Jio-Airtel-Vi के प्लांस अब आपको 20-25 फीसदी यानि 500-700 तक तक की ज्यादा कीमत में मिलने वाले हैं।

अब अगर आप Jio-Airtel-Vi के ग्राहक हैं तो जाहिर है कि आपको दिक्कत हो रही होगी, क्योंकि अब आपको किसी भी प्लान के लिए 20-25 फीसदी ज्यादा पैसा देना होगा लेकिन अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि आपको आज हम कंपनी के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो 425 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) जैसे फायदे दे रहा है। अब अगर देखा जाए तो इस प्लान के आगे अच्छे से अच्छे प्लान भी फेल ही नजर आ रहे हैं। क्योंकि इसमें मिलने वाले बेनेफिट इसे एक अलग ही श्रेणी का प्लान बना देते हैं, जिससे टक्कर लेना आसान सी बात नहीं है। आइए जानते हैं इस प्लान (Plan) के बारे में.

बीएसएनएल (BSNL) का 425 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan)

हम जिस बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 2,399 रुपये है। इस प्लान (Plan) में कंपनी 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) देती थी, जिसे बढ़ाकर 425 दिन कर दिया गया है। यह प्लान (Plan) सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) में बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स और ईआरओएस नाउ सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है। इस प्लान (Plan) के तहत ग्राहकों को 425 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ रोजाना 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) जैसे फायदे मिलेंगे।

हालांकि, Jio और Vodafone-Idea ने भी ऐसे प्लान (Plan) पेश किए हैं। आइये जानते है कि आखिर Jio और Vodafone-Idea के प्लान्स आपको क्या ऑफर करते हैं।

3GB डेटा के साथ Jio के पास एक प्लान है जो कंपनी की ओर से 365 दिनों की वैलिडिटी यानि एक साल की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको कुल 1095GB डेटा मिलता है, यानि आपको इस रिचार्ज प्लान में डेली 3GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। Jio का यह रिचार्ज प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं अगर हम इस प्लान में मिलने वाले डेटा की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि प्लान 3GB डेली डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद स्पीड को कम कर देता है, जिसके बाद आपको मात्र 64Kbps की ही स्पीड मिलती है। इतना ही नहीं प्लान में Jio की ओर से रोजाना 100SMS भी फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं, साथ ही आपको सभी Jio Apps का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान की कीमत 4199 रुपये है।

अगर Vi के Recharge Plan की चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको 1 साल की वैलिडिटी के लिए 1.5GB डेली डेटा मिलता है। हालांकि इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में आपको Vi की ओर से अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS डेली मिलते हैं। हालांकि इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स में आपको बिंज ऑल नाइट के अलावा वीकिन्ड डेटा रोलओवर सुविधा मिल रही है। हालांकि यह प्लान आपको Vi Movies और TV का एक्सेस भी प्रदान करता है। इस प्लान की कीमत मात्र 2899 रुपये है।

Show More

Related Articles

Back to top button