HOME

7th Pay Commission: पे स्‍केल की पूरी लिस्‍ट, जानिए अगले महीने खाते में आएंगे कितने रुपये

ओडिशा सरकार ने हाल ही में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की घोषणा की है। राज्‍य सरकार के कर्मचारियों के लिए यह बेहद राहत की खबर है क्‍योंकि वे वेतन बढ़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद वेतन कितना होगा, यह सभी जानना चाहते हैं। हम आपकी इस उलझन को दूर करने के लिए बताते हैं कि अगले महीने आपके खाते में कितने रुपये आ सकते हैं।
न्‍यूनतम पे-स्‍केल:
ओडिशा राज्‍य के कर्मचारियों के लिए न्‍यूनतम पे-स्‍केल 16,600 रुपये है, जबकि उच्‍चतम 2,16,800 रुपये तय किया गया है। आयोग और केंद्र सरकार के अनुसार, ओडिशा सरकार की फिटमेंट कमेटी ग्रेड पे और पे बैंड के परंपरागत सिस्‍टम को छोड़कर पे-मैट्रिक्‍स को लागू कर सकती है। फिटमेंट कमेटी ने सातवें वेतन आयोग में उतनी ही बढ़ोत्‍तरी का प्रस्‍ताव शासन को दिया है।
7th Pay Commission: पे स्‍केल की पूरी लिस्‍ट, जानिए अगले महीने खाते में आएंगे कितने रुपये
पे बैंड 1 में 6,200 रुपये के जूनियर पे स्‍केल आने वाले जूनियर असिस्‍टेंट, जिसका ग्रेड पे 1,900 रुपये है, को संशोधित प्रक्रिया के आधार पर प्रतिमाह 21,100 रुपये मिलेंगे। 4,200 रुपये ग्रेड पे (बैंड 2) वाली सभी जूनियर असिस्‍टेंट जिनका पे स्‍केल 12,250 रुपये है, उनका वेतन 42,600 रुपये होगा। सीनियर असिस्‍टेंट जिनका पे बैंड 2 (42,00 ग्रेड पे) और पे स्‍केल 11,300 रुपये हैं, उन्‍हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद हर महीने 41,000 रुपये वेतन मिलेगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button