Online Satta दुबई से ओपन वेब पर एक्सचेंज के माध्यम से आनलाइन सट्टा का पर्दाफाश

Online Satta दुबई में बैठकर ओपन वेब पर एक्सचेंज के माध्यम से आनलाइन सट्टा का पर्दाफाश

Online Satta दुबई में बैठकर ओपन वेब पर एक्सचेंज के माध्यम से आनलाइन सट्टा कारोबार चलाने वाले सतीश सनपाल के करीबियों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई की। रेस्टारेंट व एजेंसी की आड़ में आइपीएल क्रिकेट मैच का आनलाइन सट्टा खिलवाने वाले मुरली खत्री समेत चार सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सटोरियों के कब्जे से 30 लाख 46 हजार रुपये नकद, एक लैपटाप, छह मोबाइल फोन, चैक बुक, पास बुक, डेबिट व क्रेडिट कार्ड तथा नोट गिनने की मशीन जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कोतवाली व ओमती थाना क्षेत्र में की गई। सटोरियों से लाखों रुपये जब्त होने के बाद आयकर अधिकारी जांच के लिए ओमती थाना पहुंचे।

कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी शहर गोपाल प्रसाद खांडेल ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मुखबिर ने सट्टा कारोबार की सूचना दी थी। मुखबिर ने बताया था कि सटोरिया दिलीप खत्री आइपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही जबलपुर से बाहर चला जाता है। सतीश सनपाल के एक्सचेंज सैट स्पोर्ट्स डाट काम की मास्टर आइडी लेकर बुकियाें एवं खिलाडियाें को आइडी उपलब्ध करवाता है। जिसके बाद फोन लाइन पर बुकियाें एवं खिलाडियों को सट्टा खिलवाता है। आइडी का हिसाब प्रत्येक सोमवार को एवं फोन लाइन का हिसाब एक दिन बाद रसलचौक स्थित चावला रेस्टोरेंट एवं गोपाल आर्केट के फ‌र्स्ट फ्लोर स्थित विवेक एजेंसी से अपने पिता, भाई एवं मैनेजर आदि के माध्यम से करवाता है।

Exit mobile version