Omicron ओमिक्रॉन के 2 और मरीज, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई

ओमिक्रॉन के 2 और मरीज, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हुई

Omicron : सोमवार को मुंबई में ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित दो और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में नए वेरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को जोहांसबर्ग से 37 साल का व्यक्ति मुंबई आया था। उसके साथ ही उसकी एक दोस्त अमेरिका से मुंबई आई थी। अब ये दोनों ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। परेशानी की बात ये है कि कोरोना वैक्सीन का भी कोई असर नए वेरिएंट पर होता नहीं दिख रहा है। इन दोनों नए मरीजों ने पहले ही फाइजर वैक्सीन लगवा ली थी, उसके बाद भी दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों मरीजों में संक्रमण का भी कोई लक्षण नहीं मिला है। इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर ली गई है, और उनकी भी जांच की जाएगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आगाह किया है कि यह वेरिएंट डेल्टा को पीछे छोड़ सकता है क्योंकि यह पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज़्यादा संक्रामक है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक दुनिया के 38 देशों में फैल चुका है। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 4 दिनों के भीतर ही देश में 23 मामले आ चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला 2 दिसंबर को रिपोर्ट हुआ था और अब 6 दिसंबर तक इनकी संख्या 23 हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान से 9, महाराष्ट्र से 10, कर्नाटक से 2 जबकि दिल्ली और गुजरात से 1-1 मरीज मिले हैं।

Exit mobile version