HOMEKATNIMADHYAPRADESH

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें पीर बाबा उर्स प्रारंभ होने के पूर्व मेला स्थल का किया निरीक्षण

कटनी। हजरत इत्र शाह चिश्ती पीरबाबा साहब की दरगाह पर प्रतिवर्ष पीरबाबा उर्स कमेटी द्वारा उर्स का आयोजन किया जाता है । इस मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं । इस वर्ष भी 22 अप्रेल से मेला प्रारंभ होना है जिसमें परचम कुशाई,चादर शरीफ व मिलाद,गुसल शरीफ,कब्बाली आदि कार्यक्रम आयोजित होंगें । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने मेला स्थल पंहुच कर तैयारियों का लिया जायजा,श्री पाठक नें निरीक्षण के दौरान उर्स कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से की विस्तृत चर्चा ।

खास बात यह है कि पीरबाबा मजार के सामने शिव जी,श्री राधा कृष्ण श्री हनुमानजी का विशाल मंदिर है, हिंदू-मुस्लिम मिलकर दोनों धार्मिक स्थल को शानशौकत से सजाते आ रहे हैं. यही कारण है कि कटनी में कौमी एकता एक मिसाल के रूप में जानी जाती है ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पीरबाबा उर्स कमेटी के पदाधिकारियों से कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली । श्री पाठक नें स्थल से ही संबंधित विभाग प्रमुखों सें दूरभाष पर चर्चा कर आयोजन के पूर्व समुचित आवश्यक व्यवस्थाए समय पर पूर्ण कराते हुए अवगत कराने की बात कही । श्री पाठक नें मेला आयोजन परिसर एवं आस पास के क्षेत्र में साफ-सफाई ,कार्यक्रम पहुच मार्ग में चूने की लाईन,कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव, प्रकाश व्यवस्था कार्यक्रम में पहुचने वाले श्रद्धालुओं हेतु पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों को दूरभाष पर निर्देशित किया।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष श्री तनवीर खान तन्नू,ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष श्री राजू शर्मा,श्री राजेन्द्र दुबे उर्स प्रभारी ,श्री रवि श्रीवास्तव,श्री रोहन कछवाहा,श्री नाजिम अली,श्री अनवर भाई,श्री तैफीक कुरेशी,श्री सोंनू शफीक भाई,श्री शाहरुख खान,श्री मनू त्रिपाठी,श्री हेमंत चक्रवर्ती सहित कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही ।

Show More
Back to top button