MADHYAPRADESH

News Year Celebration: पचमढ़ी सहित सभी टाइगर रिजर्व नए साल के जश्न के लिए तैयार

News Year Celebration:

News Year Celebration:  भोपाल। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के रूप में बंदिशें शुरू हो गई हैं, जबकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी सहित सभी छह टाइगर रिजर्व व अन्य पर्यटन स्थल नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। बुकिंग पहले से हो चुकी है और पर्यटकों का पहुंचना भी शुरू हो गया है।

इन स्थानों पर एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंच सकते हैं। सवाल यह है कि क्या ऐसे में कोरोना से सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है? खासकर तब, जब पर्यटक जिन होटल या रिसार्ट में रुकने वाले हैं, वह जंगलों में ही स्थित हैं। उधर, प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक आलोक कुमार कहते हैं कि कोरोना के संबंध में आए शासन के निर्देशों को पार्क प्रबंधन को भेजा गया है और उन्हें कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button