MP Weather पूरे प्रदेश में शीतलहर का कहर, 32 जिलों में कोल्ड डे, कोहरे से भी होगी परेशानी

MP Weather पूरे प्रदेश में शीतलहर का कहर, 32 जिलों में कोल्ड डे, कोहरे से भी होगी परेशानी

MP Weather मध्यप्रदेश में शीतलहर ने सभी को परेशान कर रखा है। अभी लगभग एक सप्ताह यही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो एमपी के 32 जिलों में कोहरे का कहर रहेगा। सुबह 10 बजे के बाद ही सूर्य देवता के दर्शन होंगे। प्रदेश में  सबसे ज्यादा ग्वालियर प्रभावित होगा।
इसी तरह एमपी के 24 जिलों में कोल्ड डे एवं छतरपुर में सीवियर कोल्ड डे रहने की संभावना है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि नागरिक मौसम सामान्य होने तक बाहर ना निकलें। विशेष तौर पर दिल के मरीज ख्याल रखें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें एवं किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाएं। यह स्थिति 9 जनवरी 2023 तक रहने की संभावना है।

उधर मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर जिले में बहुत घना कोहरा रहेगा। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है अर्थात जब तक विजिबिलिटी सामान्य ना हो जाए, बाहर ना निकले और यथासंभव यात्रा ना करें। रीवा सतना सीधी सिंगरौली सागर दमोह छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना भोपाल राजगढ़ विदिशा रायसेन सीहोर नर्मदा पुरम हरदा बैतूल भिंड मुरैना श्योपुर अनूपपुर शहडोल जबलपुर कटनी मंडला दतिया नीमच बालाघाट नरसिंहपुर शिवपुरी और मंदसौर जिला में घना कोहरा छाया रहेगा।

छतरपुर में होगी भयंकर ठंड

प्रदेश के छतरपुर जिले के लिए सबसे ज्यादा ठंड अर्थात सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है यहां दिनभर शीतलहर चलती रहेगी। यहां भी मरीजों को ऐसी स्थिति में लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। हवा में निकलना स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी हानिकारक होगा।

24 जिलों में कोल्ड डे होगा

उपरोक्त के अलावा ग्वालियर शिवपुरी गुना अशोकनगर दतिया भिंड मुरैना श्योपुर नर्मदा पुरम हरदा बैतूल सतना पन्ना भोपाल निवाड़ी रायसेन दमोह सागर इंदौर उज्जैन जबलपुर कटनी छिंदवाड़ा टीकमगढ़ और खंडवा जिले में कोल्ड डे रहेगा।
Exit mobile version