MP News स्कूल में मासूम बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल
MP News स्कूल में मासूम बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल

मण्डला जिले के भुआ बिछिया में मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे स्थानीय विद्या ज्योति विद्यालय में भोजन अवकाश में मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय की खिड़की और भवन में लगीं मधुमक्खियों ने अचानक 25 बच्चो को हाथ, पैर, गाल और जीभ को काटकर घायल कर दिया। मधुमक्खियों के अचानक हमले स्कूल में लगभग भगदड़ का माहौल बन गया। किसी तरह बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया लाया गया ।जहां बच्चों का उपचार कर परिवार जनों को सौंप दिया गया।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही
500 से अधिक दर्ज संख्या बाले इस विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही बरती गई। कई दिनों से लगें मधुमक्खियों के छत्तों को हटाने की ओर स्कूली प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। न ही उन्हें हटाने के लिए कोई कारगर कदम उठाया गया, जिसके फलस्वरूप आज बच्चे घायल हुए और बड़ी घटना टल गई। यहां गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन विद्यालयों के निरीक्षण की महज खानापूर्ति कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।








