MP के दो बड़े शहर भोपाल तथा इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी: शिवराज

MP के दो बड़े शहर भोपाल तथा इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी: शिवराज

भोपाल। MP प्रदेश के 2 बड़े महानगरों में राजधानी भोपाल और स्वच्छ शहर इंदौर में हम पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर रहे हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी उन्होंने कहा कि

प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।

क्या होती है पुलिस कमिश्नर प्रणाली

वो आकस्मिक परिस्थितियों में डीएम, मंडल कमिश्नर या शासन के दिए निर्देश पर ही काम करते हैं. पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर जिला अधिकारी और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के ये अधिकार पुलिस अधिकारियों को मिल जाएंगे. इसमें होटल और बार के लाइसेंस, हथियार के लाइसेंस देने का अधिकार उन्हें मिल जाता है.

Exit mobile version