MP और UP की सीमा हुई सील, कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश

सतना। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश से जुड़े राज्यों की सीमाओं को सील करने के निर्देश देते हुए अब कलेक्टरों को भी इसकी शक्ति दे दी है।

प्रदेश शासन से निर्देश मिलने के बाद सतना से जुड़ी उप्र की सीमाएं भी कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देश के बाद सील कर दी गई हैं।

चित्रकूट में नयागांव थाना पुलिस और नगर परिषद चित्रकूट सीएमओ द्वारा उत्तर प्रदेश से आने जाने वाली सभी मार्गों को बुधवार को सील कर दिया गया। इसके साथ ही चित्रकूट से मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाले मार्ग पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि बाहर के राज्यों से आने वाले सभी लोगों को केवल कोरोना का निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उप्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर आने वाले सभी लोगों को सात दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। सतना जिले से ना तो कोई उप्र में जाएगा, ना ही उ्रप से कोई सतना जिले में प्रवेश कर पाएगा।

बुधवार को पुलिस बल की मौजूदगी में चित्रकूट में मप्र-उप्र की सीमा में बेरिकेड और खंभे लगाकर पूरी तरह सील कर दिया गया।

Exit mobile version