HOMEKATNIMADHYAPRADESH
सरपंच संघ के अध्यक्ष बने मोहित पाठक, कार्यकारिणी का हुआ गठन

कटनी। जनपद पंचायत कटनी में 13/06/2025 को सरपंच संघ की बैठक रखी गई जिसमें उपस्थित सभी सरपंचों ने एक राय होकर जुहला सरपंच मोहित पाठक को अपना अध्यक्ष चुना एवम उपाध्यक्ष के लिए हिमांशु त्रिपाठी संतोष निषाद संजीव पटेल महामंत्री के लिए सुमित गुप्ता अनुपम राठिया श्रीमती भारती सूरज सिंह श्रीमती सोमवती हेतराम पटेल मंत्री के लिए श्रीमती रामकली चौधरी अख्तर रजा श्रीमती लक्ष्मी तेजभान सिंह श्रीमती प्रणिता अनोज पटेल नरेश पाल सचिव के लिए श्रीमती कल्पना विजय सिंह अनुरुद्ध पाण्डेय कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरदीन दाहिया रतन लाल श्रीमती अर्चना अनुज पटेल एवम संयोजक समुंदर सिंह को चुना गया।