HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कबाड़ दुकान संचालकों की समस्याओं को लेकर महापौर ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

कटनी। शहर में स्थित अवैध 56 कबाड़ दुकानों पर तालाबंदी की कार्यवाही के उपरांत दुकान संचालकों के प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 20 जून 2024 को महापौर प्रीति संजीव सूरी से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात की, जिसमे उनके द्वारा नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही को रोकने तथा महिलाओं एवं बच्चों हेतु शहर के अंदर स्थान देने हेतु सुविधाए उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी जिस पर महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा सभी मांगों को उचित स्तर तक पहुंचाने और जल्द ही उचित स्थान दिलाने एवं समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।

कबाड़ दुकान संचालकों की समस्याओं को लेकर महापौर ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

कबाड़ दुकान संचालकों की समस्याओं को देखते हुए महापौर सूरी द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए तालाबंदी की कार्यवाही की यथास्थिति की जानकारी लेते हुए दुकान संचालकों के रोज़गार को देखते हेतु उचित स्थान,साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए शहर के अंदर व्यवस्था किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।उक्त बैठक में निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल,एम आई सी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,समाजसेवी अनिरुद्ध सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button