HOMEIndoreMADHYAPRADESH

KYC अपडेट करवाने आई थी युवती SBI, गार्ड की बंदूक से चली गोली जा लगी

KYC अपडेट करवाने आई थी युवती SBI, गार्ड की बंदूक से चली गोली जा लगी

Indore में KYC अपडेट करवाने आई थी युवती SBI बैंक, यहां गार्ड की बंदूक से चली गोली युवती को जा लगी जिससे वह घायल हो गई। साधना नगर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में गोली चलने से हड़कंप मच गया है।गोली एक युवती के पैर में लगी जो केवायसी अपडेट करवाने आई थी।

टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक घटना करीब सवा बजे की है। बैंक बंद होने पर गार्ड सोहनसिंह ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक दरवाजे के पास रख दी थी।

केवायसी अपडेट करवाने आई सपना पांचाल (सांवरियानगर) ने कागज निकालने के लिए दराज खोली तो बंदूक गिर गई और गोली सपना के पैर में जा लगी। पुलिस ने गार्ड को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली है।

Show More
Back to top button