KATNIMADHYAPRADESH

Katni Madhav nagar Barsi Mela श्रद्धा आस्था भक्ति के संगम बरसी मेला का भव्य समापन

Katni Madhav nagar Barsi Mela श्रद्धा आस्था भक्ति के संगम बरसी मेला का भव्य समापन

Katni Madhav nagar Barsi Mela माधवनगर में आयोजित पावन वर्सी पर्व के द्वितीय दिवस अक्टूबर 2022 को सतगुरु दर्शनए मेहर पाने संगत  कल से भी कई अधिक तादाद में चहुंओर प्रेमी भगतों के मुस्कराते एवं खुशियों में झूमते हुए चेहरें दिख रहे है मानों सभी एक ही साचे रंग में रंग चुके हैं।

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

Katni Madhav nagar Barsi Mela Katni Madhav nagar Barsi Mela श्रद्धा आस्था भक्ति के संगम बरसी मेला का भव्य समापन

सुबह 11 बजे से हरे माधव सत्संग सर्वप्रथम हरे माधव वाणी अरदास मेरे सतगुरां हम शरण तेरी आए के साथ प्रारंभ हुआए हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी का सत्संग पंडाल में आगमन शोभायात्राए हरे माधव जयघोष एवं संगतों का खुशी में झूमते.नाचते काफिले के साथ हुआ। सतगुरु साहिबान जी श्री आसन पर विराजमान हुए हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बाल गोपालों द्वारा सतगुरु महिमा उस्तत के बोल से भरी श्री चरण वंदना की गई।

Katni Madhav nagar Barsi Mela

तदुपरांत कृपापात्र सेवकों द्वारा पावन सत्संग वाचन में हरे माधव सद् ग्रंथ सतगुरु प्रकाशी महिमा वाणी साधो आओ महिमा सुनाऊँए प्यारे सतगुरु पुरुख सुजान के साथ सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी द्वारा जन कल्याणए आतम कल्याण वास्ते रची जीवनमुक्त लीलाओं का वर्णन किया गया।

Katni Madhav nagar Barsi Mela

सतगुरु बाबा माधवशाह सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की लीलाओं वचनों के पीछे छिपी दया रहमत करूणा को उस वक्त के जीवों ने नहीं पहचाना जिसे आज हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी सभी जीवात्माओं को याद कराते हैं।

Katni Madhav nagar Barsi Mela

सत्संग वाचन के बाद एल ईण्डी पर परम सिद्ध पुरुख सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की जीव तारणए भूत प्रेम आत्माओं को मुक्त करनेए सिद्ध योगीजन को शाश्वत मुक्ति का प्रसाद बक्शने की लीला को दर्शाया गया। नांदेड महाराष्ट्र ़ के डिस्ट्रिक्ट एवं सैशन जज सतगुरु सेवक अशोक धामेचा और मुम्बई के डिस्ट्रिक्ट एवं सैशन जज सतगुरु सेवक श्याम ग्वालानी ने अपने अनुभव सांझा किए कि किस तरह हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की दया रहमत से उन्हें अपने जीवन में कामयाबी प्राप्त हुई।

Katni Madhav nagar Barsi Mela
वर्सी पर्व के इस परमार्थ सत्संग महातीरथ में गोता लगाने आयी संगतों की विभिन्न सेवाओंए व्यवस्थाओं में अपने.अपने स्तर पर सेवाएं दे रहे जिला प्रशासन एवं समाज सेवकों ने सतगुरु श्री चरणों में नतमस्तक हो रहमतें आशीषें पाई।

Katni Madhav nagar Barsi Mela

जिनमें प्रियंक मिश्रा कटनी कलेक्टर सुनील जैन पुलिस अधीक्षक कटनी अशोक रोहाणी विधायक केंट जबलपुर प्रीति सूरी महापौर ज्योति दीक्षित मनीष पाठक अध्यक्ष नगर निगम कटनी रामरत्न पायल पीतांबर टोपानानी निशीथ पटेल प्रियदर्शन गौर मिथलेश जैन संजीव सूरी रौनक खंडेलवाल सोनू बचवानी अमित शुक्ला झमटमल ठारवानी प्रशांत जैसवाल ईश्वर बहरानी पार्षद गोंविद चावला पार्षद बिट्टू यादव पार्षद गिरीश गर्ग पंकज गौतम अजय जेसवानी मनीष लालवानी देवानंद आसरानी आदि सम्मिलित रहे तथा बाबा माधवशाह चिकित्सालय में सेवा दे रहे चिकित्सकों ने भी श्री चरणों में माथा टेका तत्पश्चात् सभी वर्गों के लोगों ने आम भंडारे प्रसाद से अपना मुख पवित्र किया। यह विशाल आम लंगर शाम 6ः00 बजे तक चला।

रात्रि 8 बजे पुनः संगतें सत्संग पंडाल में एकत्रित होने लगी हरे माधव भजन कीर्तन प्रारंभ हुआ सतगुरु जी के आगमन एवं श्री चरणों में वंदना के पश्चात् अगले क्रम में हरे माधव रूहानी बाल संस्कार एवं हरे माधव यूथ टीम द्वारा भावपूर्ण एकांकी चरण कमल भरोसा तेरा प्रस्तुत किया गया जिसमें भगतों पर हुई सतगुरु जी की प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष मेहर के कुछ जिक्रों को मंचित किया गया।

पात्रों के अभिनय ने पूर्ण रूप से संगतों को एकांकी से जोड़े रखा। इस एकांकी का सारगर्भित भाव यह रहा कि पूरण सतगुरु केवल प्रेम भाव के भूखे हैं एवं जिन भगतों के अंदर सतगुरु प्रेम का घाव लगा है वे फिर दैहिक दृष्टि से अपंग अंधले रोगग्रसित तथा भौतिक दृष्टि कितने ही निर्धन क्यों न हो वे सतगुरु प्रेम धारण कर प्रभु के भांणे में राजी रह हर पल शाश्वत सुख माणते है तत्पश्चात् हरे माधव भजन रागों से सारा आभामण्डल प्रेमामय सा हो गया एवं मध्यरात्रि धुनि के पश्चात् सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

Show More

Related Articles

Back to top button