HOMEKATNI

Indian Railway के कटनी मुड़वारा रेल Station के फ़ूड स्टाल संचालक ने खाया जहर, ठेकेदार पर प्रताड़ना का आरोप

मुड़वारा रेल स्टेशन के फ़ूड स्टाल संचालक ने खाया जहर, ठेकेदार पर प्रताड़ना का आरोप

Katni railway station कमीशन बाजी और रेलवे प्लेटफार्म पर फ़ूड स्टाल वालों से ठेकेदारों के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत लगातार मिल रही हैं। एक दिन पहले जिस स्टेशन पर केंद्रीय रेल बोर्ड के सदस्य का निरीक्षण हुआ था उस मुड़वारा स्टेशन के एक फ़ूड स्टाल संचालक ने आज इटारसी के एक ठेकेदार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते जहर खा लिया।

कटनी मुड़वारा स्टेशन के स्टाल संचालक ने जहरीला पदार्थ ठेकेदार किसी विशेष नन्दवानी नामक ठेकेेेदार पर कतिथ तौर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

जहर का सेवन करने वाला पंकज सिंह भदौरिया शास्त्री कालोनी निवासी है। जो कि इटारसी के ठेकेदार का स्टाल लेकर मुड़वारा के प्लेटफार्म 5 में चलाता था ।

पंकज ने 6 महीने पहले एक लाख रुपये दिए सेक्युरिटी डिपाजिट दिया था उसके बाबजूद स्टाल दूसरे को देने का आरोप पंकज ने लगाया है।

आज बात तब बढ़ी जब  ठेकेदार द्वारा खुद स्टाल का समान फेंक दिया गया जिस कारण पंकज परेशान होकर  जहर का सेवन कर लिया जिसकी गंभीर हालत होने पर जबलपुर रिफर कर दिया गया।

news updating

Show More
Back to top button