KATNI

Katni: शराब के अवैध संग्रहण, विक्रय व निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई जारी

Katni: शराब के अवैध संग्रहण, विक्रय व निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई जारी, 1575 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 80 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 7 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध

Katni: शराब के अवैध संग्रहण, विक्रय व निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई जारी, जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के आदेशानुसार रोजाना विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत विगत दिवस जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के निर्देशन एवं  ममता अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी वृत्त विजयराघवगढ के ग्राम शांतिनगर, घुनौर, दडौरी, पथरहटा में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान आबकारी टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1575 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 80 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 7 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गए लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 90 हजार 750 रूपये है।

उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल,मोना दुबे,आरक्षक राजेश गौंटिया, सी पी त्रिपाठी,देवेन्द्र प्यासी, शिवमूरत नामदेव सम्मिलित रहे। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Show More
Back to top button