HOMEMADHYAPRADESH

MP में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन, जल्द सभी जिलों में शुरू होगी सुविधा

MP में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जल्द सभी जिलों में शुरू होगी सुविधा

Bhopal मध्यप्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने दलालों से पूरी तरह छुटकारा मिलने वाला है । भोपाल के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरे जिलों में लागू होगी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्राइविंग लाइसेंस की प्रोसेस को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। मेडिकल सर्टिफिकेट अब तक ऑफलाइन था लेकिन अब उसे भी ऑनलाइन कर दिया गया है। यह सुविधा सभी नागरिकों के लिए समान रूप से लागू की गई है।

पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।

आरटीओ ऑफिस भोपाल से जारी जानकारी के अनुसार अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।

NIC के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें NIC के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।

Show More
Back to top button