HOMEMADHYAPRADESHजबलपुर

Jabalpur Bandra Special train जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी, 26 फेरे और चलेगी

Jabalpur Bandra Special train जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी

Jabalpur Bandra Special train जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि में विस्तार किया गया है।

इस रेलगाड़ी के 26-26 फेरे बढ़ाए गए हैं । गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 07.10.2022 से 31.03.2023 तक प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से तथा वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 08.10.2022 से 01.04.2023 तक प्रारम्भिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

केवल पश्चिम रेलवे के सूरत, वापी एवं बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर गाड़ी के समय-सारणी में मामूली संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल जबलपुर से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलती हुई सूरत स्टेशन पर 10.17 बजे पहुँचकर, 10.22 बजे प्रस्थान कर, 11.34 बजे वापी स्टेशन पहुँचकर, 11.36 बजे प्रस्थान कर, 13.08 बजे बोरीवली स्टेशन पहुँचकर, 13.10 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय 14.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से निर्धारित समय 17.20 बजे से 5 मिनट पूर्व 17.15 बजे प्रस्थान कर, 17.46 बजे बोरीवली पहुँचकर, 17.48 बजे प्रस्थान कर, 19.47 बजे वापी पहुँचकर, 19.49 बजे प्रस्थान कर, 21.13 बजे सूरत पहुँचकर, 21.18 बजे प्रस्थान कर, 22.58 बजे बड़ोदरा पहुँचकर, 23.08. बजे बड़ोदरा से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल को दिनांक 30.09.2022 तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button