HOMEMADHYAPRADESH

Jabalpur कार पलटने से पूर्व मंत्री घनघोरिया के बेटा-बेटी व ड्राइवर घायल

Jabalpur कार पलटने से पूर्व मंत्री घनघोरिया के बेटा-बेटी व ड्राइवर घायल

Jabalpur पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का बेटा व बेटी समेत तीन लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री की बेटी ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण कर ली है। जिसके बाद स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए उसने भोपाल के एक कालेज में प्रवेश लिया है।

कालेज की फीस जमा करने के बाद उनकी बेटी व बेटा फार्चुनर कार से जबलपुर लौट रहे थे। भोपाल-जबलपुर मार्ग पर रायसेन में उदयपुरा-देवरी के पास पांजरा गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार के सभी एयरबैग खुल गए जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान पूर्व मंत्री के बेटा-बेटी व चालक को साधारण चोटें आईं। नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वे दूसरे वाहन से जबलपुर के लिए रवाना हुए

Show More
Back to top button