HOMEKATNI

Katni railway station में मिलेगा शीतल जल, मुख्य स्टेशन में हरे माधव प्याऊ का शुभारंभ

Katni railway station में मिलेगा शीतल जल, मुख्य स्टेशन में हरे माधव प्याऊ का शुभारंभ

Katni railway station श्रद्धेय सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कटनी मुख्य स्टेशन मे प्लेटफार्म नंबर 1-2 के मध्य में हरे माधव प्याऊ की सेवाएं प्रारम्भ हो गई हैं।

हरे माधव प्याऊ का शुभारंभ समाजसेवी मथुरा प्रसाद सोनी, पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष पीतांबर टोपनानी के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के पदाधिकारी, कटनी स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा, हरे माधव सेवादार भाई, हरे माधव साध संगत, हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ता, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

रेल यात्रियों को इस भीषण गर्मी में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा प्याऊ का शुभारंभ कर शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है।

गर्मियों के मौसम में भारत वर्ष के सैकड़ों विभिन्न शहरों में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की सभी शहरों की शाखाओं द्वारा लगभग सभी शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य चौराहों, कृषि उपज मंडियों सहित सार्वजनिक स्थानों में ठंडे पेयजल की व्यवस्था कर प्याऊ प्रतिवर्ष खोले जाते है।
.

Show More
Back to top button