HOMEMADHYAPRADESH

Indore Accident: खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, डाक्टर सहित तीन की मौत

Indore Accident: खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, डाक्टर सहित तीन की मौत

Indore Accident घटना रात करीब 11:30 बजे ओमेक्स-3 के सामने ब्रिज के पास की है। महू की तरफ से बाइक से आ रहे तीन लोग ब्रिज के समीप खड़े ट्रक में घुस गए।

इस हादसे में तीनों युवकों को गम्भीर चोट आईं इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाता जब तक तीनों की मौत हो गई। मृतक में एक वेटरनरी डाक्टर है।

घटना के बाद तीनों बेहोश होकर वहीं गिर गए। खबर मिलने पर व बीट के जवान मौके पर पहुंचे। तीनों को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल भिजवाया, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तीनों की पहचान रितेश पुत्र जगमोहन यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू), रोहित पुत्र जगमोहन यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू) और राजा पुत्र राजेश यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू) के रूप में हुई है।

Show More
Back to top button