HOMEराष्ट्रीय

Indian Railways IRCTC: OHE वायर टूटने से शालीमार और जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें प्रभावित

Indian Railways IRCTC: OHE वायर टूटने से शालीमार और जनशताब्दी समेत कई ट्रेनें प्रभावित

Indian Railways IRCTC: OHE Trains Affected मेरठ के मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर आगे मोदीनगर की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक पर ओवर हेड इलेक्टिक इक्विपमेंट ओएचई वायर टूट गया। लगभग साढ़े नौ बजे हुए फाल्ट से कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई।

कई ट्रेनें लेट

पौने दस बजे सिटी स्टेशन से चली शालीमार एक्सप्रेस मोहिउद्दीनपुर में खड़ी हो गई। जनशताब्दी भी मोदीनगर में रुक गई। आधा घंटा बाद इसे गुजारा गया। फाल्ट डाउन लाइन में होने से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई। कंटोल रूम के निर्देश के बाद टेनों को अप लाइन से गुजारा गया। इस दौरान ट्रेनें लेट हो गई।

उत्कल एक्सप्रेस छह घंटा लेट

उत्कल एक्सप्रेस लगातार विलंब से चल रही है। सोमवार को ट्रेन छह घंटा विलंब से मेरठ पहुंची। ट्रेन के मेरठ पहुंचने का समय दोपहर 2.52 है। ट्रेन रात 8.45 बजे सिटी स्टेशन पहुंची। लखनऊ से चली राज्यरानी तीन घंटा लेट चल रही थी। ट्रेन के मेरठ पहुंचने का समय रात साढ़े दस बजे है। 11 बजे ट्रेन मुरादाबाद में थी

Show More
Back to top button