Indian Railway: लॉकडाउन बढ़ने की वजह से दिल्ली-यूपी की कई लोकल ट्रेनें रद्द

Indian Railway: लॉकडाउन बढ़ने की वजह से दिल्ली-यूपी की कई लोकल ट्रेनें रद्द

दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश मे लॉकडाउन की अवधि वजह से उत्तर रेलवे ने भी रद्द ट्रेनों के निरस्त रहने का समय आगे बढ़ा दिया है। वहीं कोरोना महामारी और यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे अभी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच लोकल ट्रेनों को भी चलाने की स्थिति में नहीं है। लेकिन अगर राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया, तो रेलवे यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनके फिर से परिचालन पर गौर कर सकता है। दिल्ली से बिहार जाने वाली दो ट्रेनों को भी अगले आदेश तक के लिए निरस्त करने का फैसला किया गया है।

दरअसल मार्च और अप्रैल में धीरे-धीरे कल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही थी, ताकि दिल्ली आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों की परेशानी दूर हो सके। लेकिन, लाकडाउन लगने और यात्रियों की संख्या कम होने से इनका परिचालन रोकना पड़ा। लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़ जैसे शहरों को जोड़ने वाली पैसेंजर ट्रेनों को अब 31 मई तक नहीं चलाने का फैसला किया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रहती थी, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। पश्चिम बंगाल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या कम हुई है। इस वजह से पूर्व दिशा की कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं और कुछ को रद भी कर दिया गया है।

पुरानी दिल्ली- टूंडला MEMU SPL (04184/04183)

हाथरस किला-पुरानी दिल्ली MEMU SPL (04417/04418)

अलीगढ़- नई दिल्ली EMU SPL (04415/04414)

गाजियाबाद-मथुरा EMU SPL (04420/04419)

नई दिल्ली-गाजियाबाद SPL (04444/04443)

रद की गईं बिहार की ट्रेनें:-

आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर SPL (03258/03257) / 27 मई से रद्द

नई दिल्ली-राजगीर हमसफर एक्सप्रेस (03392/03391) / 28 मई से रद्द

Exit mobile version