HOME

BJP MP आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा

BJP आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा

BJP MP । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी की सहमति से आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री योगेश मेहता ने प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और पदाधिकारियों की घोषणा की है।

प्रदेश सह संयोजकों में श्री अजय सिंह दासुन्दी इंदौर, श्री महेन्द्र गादिया उज्जैन, श्री आशीष तिवारी भोपाल, श्री अजय सिंघल (सीए) ग्वालियर, श्री कमलेश सचदेवा रीवा, श्री विभाष केसरवानी सागर, श्री अशोक भारद्वाज चंबल, श्री विशेष नागदेव जबलपुर, श्री धर्मेन्द्र माहेश्वरी (सीए) नर्मदापुरम, श्री शिव चंदेल शहडोल शामिल है। इसी प्रकार नर्मदापुरम के श्री दिनेश साहू को कार्यालय प्रमुख एवं श्री अमित धाकड़ इंदौर को सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।

Show More
Back to top button