HOMEराष्ट्रीय

Fire in Spa: स्पा सेंटर में लगी भीषण आग, हादसे में महिला कर्मचारी समेत दो की मौत

Fire in Spa: स्पा सेंटर में लगी भीषण आग, हादसे में महिला कर्मचारी समेत दो की मौत

Fire in Spa: नोएडा (Noida) में एक स्पा सेंटर में भीषण आग (Fire In Spa Centre) की खबर सामने आई है।सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में भयंकर आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। खबर के मुताबिक स्पा सेंटर में मौजूद एक महिला कर्मचारी समेत दो लोग इसकी चपेट में आ गए। वैसे आग लगने की इस घटना की जानकारी फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरु किया। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

घटना गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे की है, जब नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में मौजूद एक स्पा सेंटर में भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वैसे आग लगने की खबर के बाद पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग की लपटों के बीच स्पा सेंटर के भीतर पहुंची, तब तक दो लोग आग में बुरी तरह से झुलस चुके थे। दोनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम राधा और अरुण आनंद बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। खबरों के मुताबिक ये स्पा सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था।

Show More
Back to top button