HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Election Date कटनी नगर निगम तथा बरही नगर पंचायत में दूसरे चरण, विजयराघवगढ़ तथा कैमोर में पहले चरण में चुनाव

कटनी नगर निगम तथा बरही नगर पंचायत में दूसरे चरण, विजयराघवगढ़ तथा कैमोर में पहले चरण में चुनाव

Election Date कटनी नगर निगम तथा बरही नगर पंचायत में दूसरे चरण, विजयराघवगढ़ तथा कैमोर में पहले चरण में चुनाव होंगे। कुल 347 नगरीय निकायों में चुनाव कराया जाएगा11 जिलों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न होगा, 38 जिलों में 2 चरणों में चुनाव होगा।

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में, पहले चरण का मतदान 6 जुुलाई को, दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को कराया जाएगा।

देखें प्रथम चरण तथा द्वतीय चरण

katni nagar nigam chunav

तीन जिलों में चुनाव नहीं होगा यहां नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है अलीराजपुर मंडला और डिंडोरी। कुल 19972 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा। 87937 कर्मचारी चुनाव कराएंगे। पहली बार पार्षद के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है।

Election Date कटनी नगर निगम तथा बरही नगर पंचायत में दूसरे चरण, विजयराघवगढ़ तथा कैमोर में पहले चरण में चुनाव

मतदाताओं को नोटा का अधिकार मिलेगा। अभ्यर्थियों को शपथ पत्र देना होगा आपराधिक रिकॉर्ड का विवरण भी देना होगा सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। भोपाल और इंदौर नगर निगम की प्रत्येक वार्ड के लिए पांच प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखी जाएंगी। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों को आरक्षित प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे

Election Date कटनी नगर निगम तथा बरही नगर पंचायत में दूसरे चरण, विजयराघवगढ़ तथा कैमोर में पहले चरण में चुनाव

Election Date कटनी नगर निगम तथा बरही नगर पंचायत में दूसरे चरण, विजयराघवगढ़ तथा कैमोर में पहले चरण में चुनाव

Show More

Related Articles

Back to top button