HOMEKATNI

Katni Weather कटनी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश उखड़े पेड़, उड़े छप्पर, गिरे ओले

Katni Weather कटनी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश उखड़े पेड़, उड़े छप्पर

Katni Weather कटनी में आज शाम अचानक  मौसम का मिजाज बदल गया, तेज हवा के साथ बारिश हुई इस दौरान कई जगह उखड़े पेड़ तथा छप्पर उड़े, बोर्ड होर्डिंग आदि में हवा में बिखर गए। ग्रामीण क्षेत्रों से ओले गिरने की भी खबर है।

katni weather

प्री मानसून की संभावना पहले ही जताई जा रही थी लेकिन यह 24 घण्टे पहले ही कटनी पहुंच गई।

katni weather

अचानक हुई बारिश तेज हवा से लोगों को कुछ परेशानी भी उठानी पड़ी लेकिन भीषण गर्मी से राहत मिली।

katni weather

बीते 15 दिनों से बढ़ते पारे में रोक लगी। देर रात मौसम सुहावना हुआ पर अब चिंता उमस के साथ बीमारियों की भी शुरू हो गई।

katni weather

बारिश के झोंके से सबसे ज्यादा प्रभावित अगर कुछ हुआ तो वह थी बिजली व्यवस्था हर क्षेत्र से बिजली बंद होने की खबर निरन्तर मिल रही हैं।

Show More
Back to top button