HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कटनी मुड़वारा स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

कटनी। जबलपुर मडल से निर्देशानुसार आज 19 मार्च 2025 को स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मिम्न विषयों को सदस्यों के मतानुसार चर्चा हेतु चयनित किया गया जिसमें आपस में सभी सदस्यों का परिचय यात्रियों को FOB में चढ़ने उतरने के लिये रैम्प की व्यवस्था लिफ्ट को चालू करना एस्केलेटर की व्यवस्था सहायता बुथ उपलब्ध कराया जाना चाहिये जिससे महिलाओं एवं बच्चों को विशेष लाभ प्राप्त हो टायलेट की व्यवस्था प्लेटफार्म नं 1 पर नहीं है ज्यादातर गाड़ियाँ इसी प्लेटफार्म आती हैं।

अन्य प्लेटफार्म क्रमांक 4&5 की ओर से स्टेशन चारों ओर से खुला होने के कारण सुरक्षा एवं उ साफ सफाई प्रभावित होती हैं, टिकट बुकिंग पार्सल रिजर्वेशन ऑफिस में फसlड बनाने के बाद वेंटिलेशन के लिएबनी हुई खिडकियाँ बंद होने से सफोकेशन की स्थित निर्मित होने आदि बातों पर बाते विस्तार से रखी गई इसे सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे एवं मंडल

प्रशाशन को पत्र के माध्यम से अवगत करते हुए दूर करने का प्रयास किया जायेगा। मीटिंग में जवाहर जाएजा कल्पना द्विवेदी धन्य कुमार गाँधी अंकुश रजक आर.पी. शर्मा , , शिवमुरतराम, के के दुबे,राजकुमार यादव, जयदीप
जे.के. पाण्डे एएसआई आरपीएफ शालिनी पाल एचसी आरपीएफ कि उपस्थिति रहीं l

Show More
Back to top button