Direct flights from Jabalpur (JLR) जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट हफ्ते में 2 दिन चलेगी, बिलासपुर के लिए एक दिन

जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट हफ्ते में 2 दिन चलेगी, बिलासपुर के लिए एक दिन

Direct flights from Jabalpur (JLR) एलाइंस एअर की जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट को अब सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा, जबकि बिलासपुर के लिए अभी यह फ्लाइट एक ही दिन मिलेगी। जून से इस फ्लाइट को 72 सीटर एटीआर से चलाया जाएगा। लोड बढ़ते ही फ्लाइट के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे और बड़े एयरक्राफ्ट से इसका संचालन किया जाएगा।

कंपनी को जून महीने में फ्लाइट चलाने की अनुमति डीजीसीए ने देते हुए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। राजा भोज एयरपोर्ट के कार्यकारी डायरेक्टर अमृत मिंज को शेड्यूल मिल गया है, जिसे कंपनी को पहुंचा दिया गया है।

एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर जबलपुर-भोपाल व ग्वालियर को हवाई रूट से जोड़ने के लिए यह फ्लाइट उड़ान योजना के तहत शुरू की जा रही है। इसका रूट एलाइंस एअर को अलॉट किया गया है।

एक दिन बढ़ा दिया जाएगा

अभी कंपनी को सप्ताह में 3 दिन इस फ्लाइट को चलाने के लिए स्लॉट दिया गया है, लेकिन 5 जून के बाद इसका एक फेरा और बढ़ा दिया जाएगा। 3 जून को टेस्टिंग फ्लाइट चलाई जाएगी। इसके बाद अगले दिन से इसकी औपचारिक शुरुआत होगी।

Exit mobile version