HOMEKATNI

cyber crime सायबर क्राइम से कैसे बचें, बारीकियों से अवगत हुए छात्र

cyber crime सायबर क्राइम से कैसे बचें, बारीकियों से अवगत हुए छात्र

cyber crime कटनी में सायबर क्राइम को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले की पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

cyber crime सायबर क्राइम से कैसे बचें, बारीकियों से अवगत हुए छात्र

इसी कड़ी में छात्र छात्राओं को सायबर क्राइम के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में  17 अगस्त को प्रभारी सायबर सेल कटनी उपनिरीक्षक उदयभान मिश्रा एवं सायबर सेल टीम के द्वारा डीपीएस स्कूल कटनी में अध्ययनरत छात्रों एवं छात्राओं को सायबर क्राइम से बचाव हेतु सायबर जागरूकता से संबंधित विषय पर सेमिनार दिया गया।

cyber crime सायबर क्राइम से कैसे बचें, बारीकियों से अवगत हुए छात्र

इस दौरान छात्रों को बताया गया कि सायबर अपराधों से बचने का एक प्रमुख रास्ता स्वयं का जागरूक होना है। विशेष तौर पर नव युवकों किशोर उम्र में सायबर फ्राड को लेकर जागरूकता आएगी तो वह समाज मे ज्यादा प्रभावशाली होगी क्योंकि आज हर घर मे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया तथा इंटरनेट का उपयोग नई पीढ़ी ही कर रही है। इस सेमिनार के माध्यम से न सिर्फ बच्चों को सायबर क्राइम को लेकर जानकारी दी गई, वरन फ्राड से बचने और किसी फ्राड का शिकार होने पर इस पर तत्काल क्या करना करना चाहिए इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

cyber crime सायबर क्राइम से कैसे बचें, बारीकियों से अवगत हुए छात्र

सायबर सेल प्रभारी उदयभान मिश्रा ने अपने मोबाइल पर सुरक्षा, किसी अनजान लिंक को न खोलना, फ्राड और फेक फोन कॉल पर कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करना, ओटीपी, पासवर्ड आदि कभी भी किसी को न बताना छात्राओं को विशेष सतर्क रहना आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी गईं । इस अवसर पर साइबर सेल से सत्येंद्र राजपूत व स्कूल मैनेजमेंट एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button