HOMEMADHYAPRADESH

CM Shivraj की दो टूक: पत्थरबाज समाज के दुश्मन, कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा

CM Shivraj की दो टूक: पत्थरबाज समाज के दुश्मन, कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा

Bhopal राजधानी में शराब दुकान में पत्थर मारकर बोतलें फोड़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj ने कहा है कि पत्थरबाज समाज के दुश्मन हैं। इस तरह के अपराधी साधारण अपराधी नहीं हैं, वह चाहे कोई भी हो, छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों की जान भी जा सकती है। भय और आतंक का माहौल पैदा होता है। भगदड़ मचती है, अव्यवस्था होती है। मध्य प्रदेश में कानून का राज रहेगा। ज्ञात हो कि शहर में शराबबंदी अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को राजधानी के आजाद नगर (भेल) क्षेत्र में शराब दुकान में पत्थर मारकर शराब की बोतलें फोड़ी थीं।

घटना पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने सरकार को बार-बार घेरने की कोशिश की। विधायक जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य विधायकों ने सरकार से जवाब मांगा, पर सत्ता पक्ष के विधायक शांत रहे। विधानसभा से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से इस संबंध में चर्चा की।

उधरर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि जनता पहल कर रही है, तो सरकार को साथ देना चाहिए। कम से कम निषिद्ध एवं वर्जित स्थानों पर शराब की दुकान और अहाता शासन को तुरंत बंद कर देने चाहिए।

Show More
Back to top button