Blood Donation Camp: कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस पर 55 यूनिट रक्तदान, युवा कांग्रेस एनएसयूआई की सार्थक पहल

कटनी। अखिल भारतीय कांग्रेस के 139वे स्थापना दिवस पर कांग्रेस की युवा इकाई युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कटनी द्वारा ज़िला अस्पताल कटनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस आयोजन में 55 रक्तदाताओं में रक्तदान किया।आयोजनकर्ता ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र ने बताया कि ज़िला प्रशासन के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी ज़िला अस्पताल में रक्त की कमी महसूस हो रही थी,जिसे हमारे द्वारा गम्भीरतापूर्वक लेते हुए स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प लिया था। कांग्रेस की मूल सोच ही पीड़ित और ज़रूरतमंद की मदत करना है,छोटी छोटी मदत से ही समाज में बदलाव आता है,कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है,देश को आज़ाद कराने से आधुनिक भारत के निर्माण में भी कांग्रेस की अहम भूमिका रही है,और यह यात्रा अनवरत जारी है।

आयोजन की प्रारंभ में ज़िला कांग्रेस शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,एवं पूर्व अध्यक्ष मिथलेश जैन,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला,ग्रामीण महिला अध्यक्ष माधुरी जैन,ने पहुँच कर युवाओं का हौसला अवज़ाई किया।

आयोजन के दौरान रक्तदाताओं में एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय,राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव राहुल होतवानी,अजय खटिक,आईटीसेल अध्यक्ष नानू प्यासी,निवेदिता द्विवेदी,पार्षद विनीत जयसवाल,प्रिंस वंशकर,सत्यम द्विवेदी,अनुराग पटेल,शुभम् सोनी,सीमा यादव,विकास तिवारी,सचिन गर्ग,देवांश बचपाई,कुणाल श्रीवास,प्रशांत जैन,प्रज्ज्वल साहू,अंकित सिंह,दिग्विजय सिंह,सत्यम द्विवेदी,सोमदत्त गर्ग,राज बरमन,मदन तिवारी सहित बड़ी संख्या में साथी उपस्थित रहे।

Exit mobile version