Big Accident कोहरे के कारण ट्राली के पीछे जा घुसी बाइक, तीन युवकों की मौत
Big Accident कोहरे के कारण ट्राली के पीछे जा घुसी बाइक, तीन युवकों की मौत

MP Big Accident के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में गांधी नगर के पास कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली नजर नहीं आने के कारण उसमें पीछे से बाइक भिड़ गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्राली में फंसे दो युवकों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। हादसा सोमवार देर रात हुआ। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पड़ताल शुरू कर दी है। तीनों मृतक टीकमगढ़ जिले में बल्देवगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं।
सागर से लौट रहे थे तीनों बाइक सवार
टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र सिंह बुंदेला बाइक से दोस्त 19 वर्षीय अंकुर नामदेव और 18 वर्षीय सुरेंद्र साहू बाइक से सागर गए थे। सोमवार देर रात तीनों बाइक से सागर से वापस लौट रहे थे। बड़ालमहरा से करीब तीन किमी पहले सागर रोड पर गांधीनगर के पास डस्ट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खड़ी थी। कोहरे के कारण नजर नहीं आने से बाइक सवार तीनों युवक पीछे से ट्राली में टकरा गए।