HOMEKATNIMADHYAPRADESH
सीएम मोहन यादव से मिले बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह, भारत के भौगोलिक केंद्र बिंदु करौंदी को पर्यटन स्थल बनाने एवं देवरीहटाई के खिरहनी में लॉजिस्टिक पार्क बनाने को लेकर की मांग

कटनी। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने मध्यप्रदेश विधानसभा भवन में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की एवं बड़वारा विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यो की मांग की।
विधायक श्री सिंह ने बताया कि बड़वारा विधानसभा स्थित भारत का भौगोलिक केंद्र बिंदु में विश्व के 18 देशों और भारत के आठ राज्यों से गुजरने वाली कर्क रेखा करौंदी से गुजरती है इस स्थल पर देश विदेश से पर्यटक भी आते हैं जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।
विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से ग्राम खिरहनी (देवरी हटाई मंडल) में लॉजिस्टिक पार्क बनाने का मांग पत्र भी सौंपा जिसपर सीएम द्वारा कार्ययोजना में शामिल करने हेतु आश्वासन प्राप्त हुआ l