HOMEजरा हट के

Shark Attack Video तैराक को जिंदा निगल गई शार्क, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

तैराक को जिंदा निगल गई शार्क, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Shark Attack Video: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से खौफनाक मामला सामने आया है। यहां शार्क से हमले से एक तैराक की मौत हो गई। करीब 60 साल में शहर के किसी बीच पर इस तरह की पहली मौत है।

इस घटना के बाद बोंडी और ब्रोंटे सहित कई समुद्री तटों को बंद कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अनुसार यह हमला बुधवार को हुआ। मृतक के अवशेष पानी से निकाल लिए गए हैं। शार्क द्वारा हमले का वीडियो समुद्र तट पर मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिडनी से करीब 20 किमी दूर दक्षिण में लिटल बे बीच का है। जिसमें शार्क को तैराक पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने बताया कि उसने तैरात को देखा था। जिसे शार्क खींचकर पानी के अंदर ले गई। व्यक्ति के कहा कि जब वह पानी के अंदर जा रहा था। तब पानी में हलचल हो रही थी, जो बहुत भयानक था। उसने कहा, ‘मैं अब भी डरा हूं। चंद सेकड के अंदर यह सब हुआ।’

 

https://twitter.com/saltwaterfish/status/1494134098675355649?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1494134098675355649%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-38604602202263803907.ampproject.net%2F2202042210001%2Fframe.html

 

Shark Attack Video तैराक को जिंदा निगल गई शार्क, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शार्क तैरते हुए शख्स पर हमला कर रही है। तैराक शार्क से बचने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता। आखिर में शार्क उसे पूरा निगर जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक पर करीब 450 सेंटीमीटर लंबी शार्क ने अटैक किया। स्थानीय प्रशासन ने 24 घंटे के लिए आसपास के सभी बीचों को बंद कर दिया है।

शार्क द्वारा हमले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बीच के किनारे खड़े लोग चिल्लाते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतक तैराक की पहचान का खुलासा नहीं किया है। आगे की जांच जारी है।

कुछ दिन बाद ही होने वाली थी तैराकी प्रतिस्पर्धा

शार्क अटैक के कुछ ही दिन बाद मरे रोज़ मालाबार मैजिक ओसियन(Murray Rose Malabar Magic Ocean Swim) चैंपियनशिप थी.ये एक सालाना चैरिटी कार्यक्रम था जिसमें हज़ारों तैराक हिस्सा लेते थे. ब्रिटिश नागरिक साइमन नेलिस्ट भी इसी चैंपियनशिप की प्रैक्टिस कर रहे थे जब उन्हें शार्क ने मार खाया. इस दिलदहला देने वाली घटना के बाद ऑर्गनाइज़र्स ने तैराक नीलेस्ट की याद में इस साल इस इवेंट को रद्द करने का फैसला लिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button