HOMEMADHYAPRADESH

Tiger hunted: महुआ बीनने गए व्यक्ति को बाघ ने बनाया शिकार

महुआ बीनने गए व्यक्ति को बाघ ने बनाया शिकार

Tiger hunted। पेंच टाइगर रिजर्व के अरी बफर वन परिक्षेत्र के करकोटी खापा जंगल में 2 अप्रैल शनिवार सुबह महुआ बीनने गए 35 वर्षीय एक व्यक्ति को बाघ ने दबोचकर मार डाला।

महुआ बीनने जंगल गए व्यक्ति के दोपहर तक घर वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने वन अमले को जानकारी देकर खोजबीन शुरू की। छानबीन के दौरान दोपहर में खापा बीट के कक्ष क्रमांक 449 में श्याम सिंह पुत्र सुकलु उइके (35) निवासी करकोड़ी गांव का शव वन अमले को मिला है। सूचना मिलते ही पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधीक्षक आशीष पांडे, अरी रेंजर, डिप्टी रेंजर त्रिलोकीनाथ श्रीवास्तव, वनरक्षक निमेश उइके सहित वन अमला मौके पर पहुंच गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्ट मार्टम कराकर देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Show More
Back to top button