HOMEKATNIMADHYAPRADESH

KATNI: 14 लाख रुपये कीमती चोरी के 15 वाहन बरामद

कटनी। कोतवाली पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकडऩे में सफलता मिली है।

KATNI: कोतवाली पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकडऩे में सफलता मिली है। कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आया एक बदमाश पड़ोसी जिला उमरिया के इंदवार थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

KATNI: 14 लाख रुपये कीमती चोरी के 15 वाहन बरामद

जबकि दूसरा स्थानीय है। दोनों के पास से 15 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किए गए हैं।

कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी

कोतवाली कटनी पुलिस को दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकडऩे में सफलता मिली है। पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आया एक बदमाश पड़ोसी जिला उमरिया के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम मुरगुड़ी रहने वाला 21 वर्षीय रामशरण पिता प्रेमलाल कुशवाहा है, जबकि दूसरा कुठला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर कालोनी निवासी 25 वर्षीय राहुल पिता बलदेव सिंह चौहान है।

दोनों के पास से 15 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किए गए हैं। बरामद वाहनों में से चार के संबंध में जानकारी एकत्रित कर ली गई है। वहीं 11 वाहनों के इंजन व चेचिस नंबर घिस दिए जाने के कारण उनके संबंध में पड़ताल की जा रही है।

वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से बरामद वाहनों की कीमत 14 लाख रूपए के लगभग बताई जा रही है। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह सहित वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम उपस्थित रही।

Show More

Related Articles

Back to top button