MADHYAPRADESH

रविवार को खुले रहेंगे मध्यप्रदेश के कई सरकारी स्कूल- क्या है वजह जानें

रविवार को खुले रहेंगे मध्यप्रदेश के कई सरकारी स्कूल- क्या है वजह जानें

भोपाल। लाल परेड मैदान पर रविवार दोपहर 12 से 3 बजे तक मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के शुल्क स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को राजधानी समेत प्रदेश के सभी शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में दूरदर्शन के माध्यम से लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई है।साथ ही कार्यक्रम का रेडियो पर प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय संयुक्त संचालक धीरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी और हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य को निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें कहा गया है कि 20 अगस्त रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक स्कूल खुले रखे जाए।साथ ही स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा है। इससे विद्यार्थी दूरदर्शन कार्यक्रम देख सकेंगे। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम सुन सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल में उपस्थित रखने को कहा गया है।प्रदेश में करीब 3 हजार 849 हायर सेकंडरी और 4 हजार 464 हाई स्कूल हैं। करीब 1 हजार 415 हाई स्कूल व हायर स्कूल ऐसे हैं, जिनमें बिजली की व्यवस्था नहीं है। वहीं प्रदेश के 16 जिले के 680 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में बिजली के कनेक्शन ही नहीं है।ऐसे में सैकड़ों बच्चे मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के शुल्क स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम का लाइव नहीं देख पाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button