HOMEMADHYAPRADESH

Lokayukta Trap परमानेंट कनेक्शन कृषि कार्य हेतु 13 हजार की रिश्वत लेते MPSEB का JE रंगे हाथ पकड़ा गया

Lokayukta Trap परमानेंट कनेक्शन कृषि कार्य हेतु 13 हजार की रिश्वत लेते MPSEB का JE रंगे हाथ पकड़ा गया

Lokayukta Trap जबलपुर में लोकायुक्त ने MPSEB कनिष्ठ अभियंता JE फीडर प्रभारी गढ़ा 2 तेवर को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जेई का नाम लक्ष्मीनारायण पाटिल है।

लोकायुक्त के अनुसार आवेदक मूलचंद पटेल कुशवाहा पिता स्व. शतानंद पटेल कुशवाहा उम्र- 50 वर्ष, निवासी तिलवारा घाट शंकर रोड जिला जबलपुर ने 5 HP परमानेंट कनेक्शन कृषि कार्य हेतु आवेदन किया था. 5 एचपी परमानेंट कनेक्शन करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता फीडर प्रभारी गड़ा 2 तेवर लक्ष्मीनारायण द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी जिसे आज कार्यालय सहायक अभियंता पूर्व संभाग मेडिकल जबलपुर को आज ₹ 13,000 रिश्वत लेते में पकड़ा गया।

ट्रैप दल सदस्य में निरीक्षक उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबडे निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की निरीक्षक रंजीत सिंह व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button