HOMEराष्ट्रीय

SSC Scam में Arpita Mukhrji के दूसरे घर मे भी मिला नोटों का अंबार

SSC Scam में Arpita Mukhrji के दूसरे घर मे भी मिला नोटों का अंबार

SSC Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी Arpita Mukhrji के एक और फ्लैट पर बड़ी मात्रा में नकदी मिली है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक बेलघरिया स्थित उनके फ्लैट से अब तक 15 करोड़ कैश बरामद हो चुका है। कैश गिनने के लिए बैंक के अधिकारियों को काउंटिंग मशीन के साथ बुलाया गया है और 4 मशीनें लगातार नोटों की गिनती कर रही है। आपको बता दें कि बेलघरिया में अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट हैं।

बुधवार को ईडी के अधिकारी वहां पहुंचे थे, लेकिन फ्लैट का ताला बंद था। उसके बाद ताला तोड़कर फ्लैट खोला गया। इसमें काफी मात्रा में कैश मिला है, जिसे गिनने के लिए कई नोट गिनने की मशीनें मंगवाई हैं। माना जा रहा है कि ईडी को बड़ी मात्रा में कैश के अलावा सोने के बिस्किट ज्वैलरी और प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं।

बुधवार को ईडी ने छह जगहों पर छापेमारी की है जिसमें एक फ्लैट बेलघरिया और दूसरा कसबा राजडांगा में स्थित है। यहां नोटों की संख्या इतनी थीं कि ईडी को नोट गिननेवाली कई मशीनें मंगवानी पड़ी। उनके साथ एसबीआई के कई बैंक अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। करीब 15 ईडी अधिकारी फ्लैट की तलाशी में जुटे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button