HOMEराष्ट्रीय

Bipin Rawat Death: पालम एयरबेस पर बिपिन रावत सहित अन्‍य जवानों को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि

Bipin Rawat Death: पालम एयरबेस पर बिपिन रावत सहित अन्‍य जवानों को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि

Bipin Rawat Death News Updates PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को CDS स्व रावत, उनकी पत्नी और अन्य के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और सेवा प्रमुखों ने भी सीडीएस और दुर्घटना में मारे गए 12 अन्य लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि दी। शहीद जवानों और सीडीएस के पार्थिव शरीर आज करीब आठ बजे पालम एयरबेस पहुंचे।

उनके आगमन के बाद, कर्मियों के परिवार के सदस्यों और सीडीएस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य, जो भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार थे, की बुधवार को दुर्घटना में मौत हो गई। शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार को कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक अंतिम संस्कार का चल समारोह निकाला जाएगा। यहां पर सीडीएस जनरल रावत, मधुलिका रावत, एल/एनके विवेक क्र, एनके गुरुशेवक सिंह, एल/एनके बीएस तेजा, नायक जितेंद्र क्र, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, हवलदार सतपाल राज, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और जेडब्ल्यूओ प्रदीप को श्रद्धांजलि दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button