Apple iPhone 8 लॉन्‍च, वायरलैस चार्जिंग के अलावा क्या हैं खासियतें

Apple iPhone 8 लॉन्‍च, वायरलैस चार्जिंग के अलावा क्या हैं खासियतें
गैजेट डेस्क। आखिरकार ऐपल ने बहुप्रतीक्षित ऐपल आईफोन 8 की लॉन्चिंग कर दी है। कंपनी प्रमुख टिम कुक ने कहा कि हमने इसमें सुधार के लिए बहुत मेहनत की है ताकि आपका एक्सपीरियंस अच्छा हो सके।
ऐपल को हमने ज्यादा कैपिबल बनाया है। इसकी खासियत है कि इसमें वायरलैस चार्जिंग फेसिलिटी रहेगी। इसकी कीमत 699 यूएस डॉलर है, यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार यह 44 हजार 784 रुपए में उपलब्‍ध होगा।आइये जानते हैं आईफोन 8 की खास बातें।
आईफोन 8 की ये हैं खासियतें –
1- आईफोन 8 प्लस को सिल्वर, स्पेस ग्रे , तथा गोल्ट कलर का बनाया है।
2- 8 तथा 8 प्लस वाटर तथा डस्ट रेडिस्टेंस है।
3- इसमें साउंड क्‍वालिटी पिछले फोन से 25 प्रतिशत ज्‍यादा है।
4- एवन बायोनिक का प्रोसेसर लगा है। ए 10 से 70 प्रतिशत फास्टर है।
5- कैमरा- पिक्सल प्रोसेसर के साथ न्वायज कंट्रोलर से लैस है।
6- 12 एम पी कैमरा वाईट एंगल कैमरा है।
7- शार्पनेस के साथ एपर्चर भी बहुत अच्छा है।
10- यह लो लाइट में भी अच्छा कार्य करेगा।
Exit mobile version