HOMEKATNIMADHYAPRADESH

संत कवरराम वार्ड में 25 लाख की लागत से होगा सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का निर्माण

महापौर श्रीमती सूरी ने पार्षदों एवं गणमान्यजनों की मौजूदगी में निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर रखी आधारशिला

कटनी। नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के तहत गुरुवार को महापौर श्रीमती प्रीती संजीव सूरी द्वारा संत कंवर राम वार्ड के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य श्री गोविंद चावला एवं अन्य पार्षदों की मौजूदगी में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक शौचालय की आधारशिला रखी गई।

इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, जयनारायण निषाद, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी सहित पार्षद ईश्वर बहरानी, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, पूर्व पार्षद राजू माखीजा एवं निगम के अधिकारियों की विशेष मौजूदगी रही।

महापौर श्रीमती सूरी का स्वागत कर जताया आभार

माधवनगर क्षेत्र के व्यापारियों की बरसों पुरानी शौचालय की समस्या का निराकरण होने पर माधवनगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश पंजवानी सहित क्षेत्रीय अन्य व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित  पार्षदों का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत करते हुए निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं मौके पर मौजूद वाहन चालक मेराज खान और स्थानीय श्रमिकों द्वारा भी इस महत्वपूर्ण सुविधा को मुहैया कराने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शौचालय निर्माण होने से दैनिक कृत्यों  में सुविधा एवं विस्तार होने की बात कही।

सर्वसुविधायुक्त रहेगा 17 सीड्स शौचालय

नोडल अधिकारी आदेश जैन ने बताया कि संत कवरराम वार्ड के मुख्य बाजार में 9 बाई 9 मीटर क्षेत्र में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस शौचालय में 10 डब्ल्यू सी शीट्स, 3 स्नानगृह के साथ ही 4 यूरिनल एवं 1 गार्ड रूम का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही इस शौचालय में अत्याधुनिक सुविधाओं का भी विशेष प्रावधान किया गया है। शौचालय में दिव्यांगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भी इस विशेष व्यवस्थाएं की गई है। नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर इस शौचालय के यूरिनल की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

इनकी रही विशेष मौजूदगी

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री गोपीचंद दावड़ा, राजेश पंजवानी, घनश्याम मिटानी, कैलाश पंजवानी, महेंद्र प्रत्यानी, राजकुमार आहूजा, सुदर्शन सिंह चैहान, मेराज खान सहित नगर निगम के सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, जयेंद्र प्रताप सिंह बघेल और सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि अविनाश सिंह की मौजूदगी रही।

Show More
Back to top button